बरेली, नवम्बर 9 -- कृष्णा नगर कालोनी, दुर्गानगर में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के द्वितीय दिवस रविवार को कथा व्यास आचार्य रमाकान्त दीक्षित ने शुकदेव-परिक्षित संवाद, कपिल जन्म व सती चरित्र का किया वर्णन किया। उन्होंने बताया कि शुकदेव जी ने परिक्षित को समझाया कि हम जो धन-सम्पत्ति कमाते हैं या जो पाना चाहते हैं, सारे झगड़े उसी के लिए हैं। जबकि ये सारी चीजें यहीं रह जाएंगी। कथा में मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन सचिव दीपक पाण्डेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, रवि गोयल, रतन शर्मा, डॉ. मनोज मिश्रा आदि रहे। इससे पूर्व सुबह 8 बजे से 1 बजे तक नव कुण्डीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ में साधकों ने याज्ञाचार्य नीलेश मिश्रा के सानिध्य में समाल की मंगल कामना करते हुए आहुतियां दी। कार्यक्रम में अजय राज शर्मा, ...