हजारीबाग, फरवरी 17 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के देवकुली करियातपुर पथ पर मोक्तमा गांव के निकट नावा आहर के पास एक टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। घटना में चालक समेत उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार दो बजे दिन की है। घटना की खबर मिलते ही इचाक पुलिस नावा आहार के पास पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हजारीबाग भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त टाटा मैजिक को जप्त कर थाना ले गई। घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी। दुर्घटनाग्रस्त टाटा मैजिक में मांस के लोथड़े और अन्य प्रतिबंध समान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। वाहन से निकलती बदबू से पता चला कि वाहन के अंदर मांस को छिपाकर खपाने के लिए बरकट्ठा के सोमवार बाजार ले जाया जा रहा था। इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जब्त...