पिथौरागढ़, मई 27 -- पिथौरागढ़। जनपद के इग्यार देवी ग्राम पंचायत में यूसीसी शिविर लगाया गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पूजा बसेडा व खगेंद्र बिष्ट ने पंजीकरण किया। इस दौरान ग्राम तोली फगाली,कांटे,निशनी,जमराडी के लोगों ने पहुंचकर अपना विवाह पंजीकरण किया। ब्लाक समन्वयक कविता ने बताया कि क्षेत्र में यूसीसी के 12 पंजीकरण किये गये। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने इग्यार देवी में स्वीकृत पंचायत घर मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य,सहायक विकास अधिकारी पंचायत दीपक कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...