साहिबगंज, मई 18 -- पतना। बीएसके कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र 87 009 में जुलाई 2025 सत्र में नामांकन 15 मई से शुरू कर दी गई है। बिना विलंब शुल्क के साथ 30 जून तक नामांकन लिया जाएगा। जिसमें विद्यार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन ले सकते हैं। एससी/ एसटी विद्यार्थियों के लिए स्नातक सामान्य, स्नातक विज्ञान सामान्य व स्नातक वाणिज्य सामान्य कार्यक्रम शुल्क में छूट का प्रावधान है। इग्नू केन्द्र के क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार जो विद्यार्थी जून तक परीक्षा प्रपत्र अभी तक नहीं भर पाए हैं। वैसे परीक्षार्थी 1100 रूपये विलंब शुल्क के साथ 16 से 21 मई तक परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं। जानकारी समन्वयक डॉ रंजन कांत साहा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...