हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- इग्नू में 15 अक्तूबर तक प्रवेश हल्द्वानी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 प्रवेश सत्र के लिए नवीन प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर तय की है। यह प्रवेश प्रक्रिया सेमेस्टर आधारित और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर अन्य ऑनलाइन/ओडीएल कार्यक्रमों के लिए है। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश का अंतिम अवसर हो सकता है। इच्छुक शिक्षार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर स्टूडेंट सर्विसेज के एडमिशन सेक्शन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश की पुष्टि के बाद योग्य छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in/ पर भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...