देवघर, मई 2 -- देवघर। इग्नू के जुलाई 2024 सत्र में नामांकित स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के सत्रीय कार्य, शोध निबंध , परियोजना रिपोर्ट , क्षेत्र कार्य इत्यादि अध्ययन केन्द्रों में जमा करने की तिथि 31 मई 2025 तक बढ़ा दी गयी है। इस बात की जानकारी देते हुए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्र.अरविंद मनोज कमार सिंह ने कहा कि यह सूचना सभी केन्द्रों को प्रदान की गयी है। जहां से सभी छात्रों के बीच यह सूचना सोशल मीडिया तथा सूचना पट्ट के माध्यम से जारी करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने सत्रीय कार्य के साथ सत्रीय कार्य के प्रश्न और इग्नू द्वारा जारी पहचान पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। केंद्र-समन्वयक छात्रों के द्वारा बनाए सत्रीय कार्य में छात्र विवरण की जांच कर उन्हें पाउती प्रदान कर रहें हैं। इसके लिए केन्द्रों...