मेरठ, जुलाई 7 -- मेरठ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई कर दी गई है। मेरठ कॉलेज स्थित इग्नू केंद्र समन्वयक प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया जुलाई 2025 सत्र के प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। ओडीएल, ऑनलाइन एवं री रजिस्ट्रेशन तीनों प्रकार के एडमिशन के लिए 15 जुलाई ही अंतिम तिथि घोषित की गई है। उन्होंने बताया कि इग्नू कला, विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा, प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, सामाजिक कार्य, कृषि आदि में 283 पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। प्रत्येक पाठ्यक्रम की पात्रता, अवधि और शुल्क की जानकारी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। पाठ्यक्रम चुनने के बाद इच्छुक विद्यार्थी को इग्नू के प्रवेश पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के सा...