दरभंगा, अगस्त 5 -- दरभंगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश के लिए सभी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन एवं दूरस्थ माध्यम से नामांकन तथा अध्ययनरत शिक्षार्थियों के पुन: पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक विस्तारित कर दी गई है। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र के तहत जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक, भूगोल, गृह विज्ञान, एमसीए, एमबीए, पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक तथा स्नातकोत्तर सहित 200 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...