पूर्णिया, फरवरी 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इग्नू सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में चल रहे प्रायोगिक परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किया। शिक्षक और छात्रों को स्पष्ट निर्देश दिया गया की जो छात्र का 75% उपस्थित नहीं होगा ,उन्हें प्रायोगिक परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा । रसायन शास्त्र के डॉक्टर ए० खान , भौतिक विज्ञान के डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, बॉटनी के डॉक्टर नूर आलम आदि उपस्थित थे । उन्होंने शिक्षार्थी सहायता केंद्र पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के सहायक एवं अन्य कर्मचारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि छात्रों का नामांकन अधिक से अधिक पूर्णिया केंद्र पर किया जाए। इग्नू में नामांकन 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। इस अवसर पर इग्नू के समन्वयक डॉ रामदयाल पासवान भी उपस्थित थे। उन्हें भी निदेशक द्वा...