पटना, जुलाई 16 -- इग्नू ने जुलाई 2025 सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है। छात्र आधिकारिक पोर्टल पर विभिन्न कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 15 जुलाई थी, लेकिन छात्रों की मांग पर इग्नू ने इसे बढ़ा दिया है। छात्रों के 300 कोर्सों में नामांकन लेने के लिए ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों का इग्नू में पहले से दाखिला है और वे अगली कक्षा के लिए री-रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उनके लिए भी अंतिम तिथि 31 जुलाई ही है। इग्नू के किसी भी ओपन या ऑनलाइन प्रोग्राम में नामांकन लेने से पहले छात्रों को अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से एक डीईबी-आईडी बनाना जरूरी है। इसके बिना नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। इस सत्र में कुल 300 से अधिक कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 48 अंडरग्रेजुएट ...