देहरादून, मार्च 12 -- इग्नू की बीएड और बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 16 मार्च को होगी। देहरादून केंद्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए उत्तराखंड में दो केंद्र डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून और एमबी पीजी कॉलेज हल्द्वानी बनाये गए हैं। मुख्यालय ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें एवं प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों को भली भांति पढ़ लें। जिससे कि परीक्षा केंद्र पर उन्हें कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...