नई दिल्ली, जून 18 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने हेल्थ केयर वेस्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के साथ पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय के सहयोग से शुरू हुआ यह पाठ्यक्रम स्वास्थ्य क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। छह महीने का यह पाठ्यक्रम उन पेशेवरों और सहायक स्वास्थ्यकर्मियों के लिए तैयार किया गया है जो अस्पतालों, क्लीनिकों, सफाई सेवाओं और कचरा प्रबंधन से जुड़े हैं। इसका प्रवेश सत्र जुलाई से दिसंबर है। अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...