दरभंगा, मार्च 12 -- दरभंगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी 2025 सत्र में नामांकन एवं पुन: पंजीकरण की तिथि 15 मार्च तक विस्तारित की गई है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी परीक्षाफल जारी होने के बाद जुलाई सत्र में नामांकन ले सकेंगे। इग्नू के दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र में मंगलवार को प्रेसवार्ता में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने उक्त जानकारी दी। निदेशक डॉ. राम ने बताया कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र पर 134 स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के संचालन की व्यवस्था की है। ऑनलाइन माध्यम से भी पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र ने नामांकन में विगत वर्षों की अपेक्षा 65 फीसदी की प्रगति की है जो उत्तर बिहार ...