भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इग्नू द्वारा संचालित बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 12 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन गुरुवार को इग्नू क्षेत्रीय केंद्र भागलपुर के एसएम कॉलेज अध्ययन केंद्र में हुआ। यह कार्यशाला नौ जून तक चलेगी। अध्ययन केंद्र में पंजीकृत बीएड के लगभग 40 छात्रों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र में एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह, इग्नू भागलपुर क्षेत्रीय केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. ओपी तिवारी, अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. मिथिलेश कुमार तिवारी, वर्कशॉप इंचार्ज डॉ. सिद्धार्थ, काउंसलर डॉ. राजीव शुक्ला एवं डॉ. राज कुमार ठाकुर आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...