लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। सीजीएन पीजी कॉलेज में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जनवरी सत्र 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गई है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि इग्नू में स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा एवं परास्नातक डिप्लोमा कार्यक्रमों में ऑनलाइन एवं ओडीएल (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग) माध्यम से प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इग्नू में वर्ष में दो बार जनवरी एवं जुलाई सत्र में प्रवेश होते हैं। इग्नू अध्ययन केंद्र पर बीए, बीकॉम, एमए (हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, ग्रामीण विकास) सहित छह माह के विभिन्न रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स और एक वर्षीय डिप्लोमा जैसे आपदा प्रब...