पटना, दिसम्बर 3 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2026 सत्र के लिए पुन: पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। सभी मुक्त और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों के लिए पंजीयन पोर्टल खोल दिया गया है। छात्र अब अगले सेमेस्टर या अगले वर्ष की पढ़ाई जारी रखने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। पुनः पंजीयन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 है। छात्र अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं, नये विषय चुन सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। नए सत्र में अपना कार्यक्रम जारी रखने के इच्छुक सभी छात्रों के लिए पुनः पंजीयन अनिवार्य है। इग्नू ने छात्रों से अपने पाठ्यक्रम सावधानी से चुनने को कहा है, क्योंकि बाद में बदलाव से उनकी प्रवेश प्रक्रिया धीमी हो सकती है। इग्नू ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि वे आखिरी समय में आने वा...