रुद्रपुर, अक्टूबर 27 -- काशीपुर। पहाड़ी स्वराज संघ द्वारा इगास बग्वाल उत्सव का आयोजन आगामी 1 नवंबर (शनिवार) को किया जाएगा। कार्यक्रम का स्थल पशुपति विहार, वार्ड संख्या-02, ब्लूमिंग स्कूल के पीछे मैदान रहेगा। दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन में उत्तराखंड की लोक परंपराएं, नृत्य और संगीत की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी। आयोजन समिति ने बताया कि दोपहर 12 बजे समस्त पहाड़ी समाज पारंपरिक पीले वस्त्रों में चामुंडा मंदिर में एकत्र होगा, जहां माता रानी का आशीर्वाद लेकर गौवंश पूजन किया जाएगा। इसके बाद 1 बजे पारंपरिक ढोल-दमाऊ की थाप और माता के निशान के साथ शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेगी। 2 बजे अतिथि आगमन पर दीप प्रज्वलन होगा। इसके बाद 2:15 से 4:00 बजे तक स्कूली बच्चों और पहाड़ी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया...