अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- इगलास। दुर्गा अष्टमी पर मंगलवार को कस्बा में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के तहत मां काली की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में मां काली की जय जयकार करते हुए भक्तों का सैलाब गलियों में होकर निकला। शोभायात्रा का शुभारंभ पुरानी तहसील स्थित श्री रघुनाथ जी मंदिर से मां काली के स्वरुप की विशेष पूजा व आरती कर किया गया। इसके बाद मां काली की शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ पुरानी तहसील रोड से पथवारी मंदिर, गोंडा मार्ग आदि कस्बा के मार्गों से भ्रमण करती हुई निकली। शोभायात्रा के दौरान सड़क व गलियों में मां काली व लांगुराओं की तलवारवाजी के करतब दिख लोग अचंभित नजर आए। मां काली स्वरूप का जगह-जगह आरती कर स्वागत कर भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...