अलीगढ़, सितम्बर 11 -- इगलास, संवाददाता। कोतवाली पुलिस टीम ने बकरी चोरी करने वाले 2 चोरों को 9500/- रूपये, एक अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त बुलेरो कार सहित किया गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर नरेन्द्र यादव ने बताया कि 26 अगस्त की रात्रि में तेजवीर पुत्र दामोदर निवासी असरोई थाना इगलास के घेर से अज्ञात चोर 9 बकरियों व 5 बकरी के बच्चों को चुरा ले गए थे। जिसके सम्बन्ध में थाना इगलास पर मुकदमा सं- 585/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण फरहान पुत्र मुन्ने खाँ निवासी ग्राम रठगवां थाना जवां, चमन पुत्र सुलेमान खाँ निवासी ग्राम अल्लाहपुर थाना चन्दपा जिला हाथरस हाल पता ग्राम रठगवां थाना जवां को मय 9500 /-रूपये, एक अवैध चाकू सहित घटना में प्रयुक्त बुल...