वाराणसी, सितम्बर 18 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। प्राइड ऑफ भारत अवार्ड्स 2025 एवं आइकॉन ऑफ उत्तर प्रदेश अवार्ड्स 2025 का आयोजन बुधवार को नदेसर स्थित होटल ताज में किया गया। समाज, शिक्षा, संस्कृति, सेवा और कॉर्पोरेट आदि क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए 21 विभूतियों को सम्मानित किया गया। प्राइड ऑफ भारत के संस्थापक डॉ. अजय देसाई ने दुनिया के 75 देशों में तीन हजार करोड़ पौधों का रोपण करने का ऐलान किया। सभी देशों में यह अभियान एक पेड़ मां के नाम से चलाया जाएगा। समारोह में निशा मिश्रा, डॉ. कमला शंकर, शिवराज सिंह, डॉ. सोनरूपा, आईपीएस बृजेश मिश्र, कृतिका शंकरन, विशेष भृगुवंशी, डॉ. कनिष्का पांडेय, पाली चंद्रा, रजत पाठक, विदुषी विजयवर्गीय, रिचा वशिष्ठ, ज्योत्सना कौर हबीबुल्लाह, निमिषा वर्मा, नंदू मिश्रा, विजय रंजन तिवारी, गरिमा चौधरी, नित्यानंद तिव...