श्रावस्ती, मई 24 -- इकौना। बहराइच थाना विशेश्वरगंज ग्राम बनिया गांव पुरैनिया निवासी संजय 27 वर्ष पुत्र जगत राम, प्रमोद कुमार 31 वर्ष पुत्र माधव राज और अजय कुमार 27 वर्ष पुत्र माधवराज तीनों एक बाइक से थाना इकौना ग्राम शिवाजोत मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वहीं इकौना के ग्राम अंधरपुरवा निवासी राहुल 16 वर्ष पुत्र राधिका प्रसाद विपरीत दिशा से बाइक से आ रहा था। भामेपारा गांव के निकट दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार चारों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने घायल राहुल की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर बहराइच के लिए रेफर कर दिया। अन्य तीन घायल संजय ,प्रमोद कुमार ,अजय कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...