अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़। श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर आयोजित मैच में इको वारियर्स की टीम 16 रनों से विजयी हुई। इको वारियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर मे सभी विकेट खोकर टीम ने 85 रन बनाए। यश वर्मा ने 26 रन व रोहित कुमार ने 10 रनों का योगदान दिया। बुश वारियर्स से आशु तोमर व अक्षत ने चार-चार विकेट लिए। टीम बुश वारियर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 69 रनों पर आल आउट हो गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. आईपी दुवे ने खिलाडियों से परिचय लेकर किया। गुरुवार को नेचर नाइट्स व फील्ड फाइटर के बीच मैच होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...