हल्द्वानी, अगस्त 8 -- भीमताल। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में इको फ्रेंडली बीज राखियां वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने आयुर्वेदिक बीज युक्त राखियों का अनावरण करते हुए स्कूली बच्चों को राखियां वितरित की। कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक है। कार्यक्रम में आयुर्वेदिक बीज युक्त राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी नैनीताल डॉ. एमएस गुंज्याल ने कहा आयुर्वेदिक बीज युक्त राखी में प्राकृतिक बीज संलग्न होता है। कार्यक्रम में डॉ. बबीता, डॉ. प्रदीप सिंह मेहरा, लक्ष्मण सिंह, डॉ. शशी राणा, विनय, खजान, हरिकेश आदि मौजूद रहे। फोटो विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका राखियां वितरित करते हुए

हिंदी हिन...