कटिहार, अगस्त 31 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य सरकार के मिशन लाइफ के तहत इको क्लब गठन अभियान में कटिहार जिला बेहद पिछड़ गया है। जिले के 1965 सरकारी स्कूलों में से अब तक केवल 977 स्कूलों में ही इको क्लब गठन से संबंधित नोटिफिकेशन पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। महज 49.7 प्रतिशत स्कूल कवरेज के साथ कटिहार 38 जिलों में 32वें स्थान पर है। मिशन लाइफ के तहत राज्यभर में स्कूल स्तर पर पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता के लिए इको क्लब गठन की प्रक्रिया चलाई जा रही है। लेकिन कटिहार जिला इस काम में बेहद पीछे रह गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुल 2607 स्कूलों में से 1965 सरकारी स्कूल शामिल हैं। इनमें से केवल 977 स्कूलों ने ही पोर्टल पर इको क्लब गठन की नोटिफिकेशन अपलोड की है। राज्य स्तर पर जारी रिपोर्ट के मुताबि...