लखनऊ, मई 23 -- एसआरएच ने छह विकेट में बनाये 230 रन 231 रनों का लक्ष्य रखा आरसीबी के सामने ---------------------- बॉक्स इशान किशन रन 94 चौके- 07 छक्के- 05 गेंद- 48 लखनऊ, संवाददाता। इशान किशन की तूफानी पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने छह विकेट खोकर 230 रन बनाये और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य रखा। इशान किशन ने चौके-छक्के की बारिश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इशान किशन ने 48 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के जड़कर नाबाद 94 रनों की आतिशी पारी खेली। टॉस जीत कर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। एसआरएच के ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने 3.3 ओवर में टीम के लिए 50 रन जोड़े। 54 रन के योग पर पहला झटका अभिषेक के रूप में लगा। मैच का चौथा ओवर कर रहे लुंगी अभिषेक को आउट करने में सफल र...