मधेपुरा, मार्च 17 -- कुमारखंड,निज संवाददाता।बेलारी थाना अंतर्गत रानीपट्टी सुखासन के वार्ड 14 कमलपुर टोला निवासी बुदु यादव (50)की हत्या मामले में पत्नी शैल कुमारी देवी ने छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। उसने अपने इकलौते पुत्र सुकेश कुमार, पुत्रवधू काजल देवी, बेटे का साला सौरव कुमार व ससुर बिपिन यादव पर योजना बनाकर सौरव कुमार व सकलदेव कुमार को बुदु यादव की हत्या करने के लिए सुपारी देने का आरोप लगाया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके जमीन को पुत्र द्वारा जबरदस्ती जोत आबाद किया जा रहा था और फसल का उपयोग किया जाता था। इस बीच उनकी पुत्री की शादी करने के उद्देश्य से बुदु यादव द्वारा कुछ जमीन बेचने की तैयारी की जा रही थी। इस बात की भनक लगते ही उनके पुत्र व पुत्रवधू इसका विरोध करने लगे। पुत्र ने अपने ससुर व साला के साथ मिलकर दो अपराधी को बुदु...