पूर्णिया, नवम्बर 7 -- बायसी, एक संवाददाता। समाजवादी पार्टी के कैराना सांसद इकरा हसन देर शाम बायसी एवं डगरूआ में रोड शो किया। सांसद कहा कि मेरे बिहार के भाई हमारे उत्तर प्रदेश में भी हैं। काम के रोजगार के तलाश में जाते हैं। उनसे पूछिए जरा वहां क्या हाल है। कैसे चिन्हित कर के मुकदमे चलाए जा रहे हैं। लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। अगर वही राज यहां आ गया तो बड़ी दिक्कत हो जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीच में जो भी लोग आ रहे हैं वह सिर्फ और सिर्फ भाजपा को फायदा पहुंचाएंगे। उन्होंने महागठबंधन को वोट देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...