पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पीलीभीत। इकरा पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में मंगलवार को मदद फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तीन अलग-अलग वर्गों में आयोजित प्रतिस्पर्धा में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। प्रथम स्थान पर इकरा, कनीज और फारिया रही। द्वितीय स्थान पर अतिया, सिदरा खान और रहनुमा और तृतीय स्थान पर इल्म फातिमा, अक्शा, शाहिदा रही। फलक खान, फलक, शाइस्ता, इल्म, फरिया, हुजैफा, वाफिया शमसी, अफसा और इकरा नूरन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अमिताभ अग्निहोत्री ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य अखलाक हसन खान, वसीमुद्दीन खान , नजिर हुसैन, अफसार अहमद, मधु सक्सेना, रजनी सक्सेना ,शबाना खान, मेहविश खान आदि रहे।

हिंदी हिन्द...