गौरीगंज, जून 3 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए कस्बे में समाजसेवी इकबाल हैदर द्वारा एक अनूठा आयोजन किया गया। मुस्लिम समुदाय के इकबाल हैदर ने न सिर्फ बजरंगबली की विधिवत पूजा की, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ शामिल होकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। इकबाल हैदर द्वारा डाक बंगला गेट के पास जेठ माह के चौथे मंगल पर भंडारे का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ तहसीलदार राहुल सिंह ने पूजा-अर्चना कर किया। श्रद्धालुओं को भंडारे में बूंदी का प्रसाद हनुमान जी के नाम पर वितरित किया गया। वहीं शरबत का वितरण हजरत अली के नाम से किया गया। इकबाल हैदर ने बताया कि हमारा मकसद इंसानियत और एकता को बढ़ावा देना है। धर्म के नाम पर दीव...