सोनभद्र, मई 24 -- अनपरा,संवाददाता। अभियन्ता संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ओबरा-अनपरा-पिपरी क्षेत्र इं अदालत वर्मा को अभियन्ता संघ ने उनकी प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। पूर्वाांचल-दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर में चलाये जा रहे आंदोलन में अपेक्षित सक्रियता न दिखाये जाने को इसकी वजह माना गया है। अभियन्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने जारी कार्यालय ज्ञाप में आरोप लगाया है कि वह लगातार अभियन्ता संघ विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे है। संघ के निर्देशों की अवमानना कर घोर अनुशासनहीनता दिखा रहे है। हांलाकि इं अदालत वर्मा एक दिन पूर्व ही अपनी पत्नी की अस्वस्थता का कारण बताते हुए संघ को अपना इस्तीफा दे दिया था लेकिन अनपर-ओबरा व पिपरी परियोजना स्तर पर कोई भी आंदोलनात्मक सक्...