बदायूं, दिसम्बर 10 -- बदायूं, संवाददाता। ठेला-खोमचा से लेकर मीट-मछली विक्रेता और तमाम दुकानदारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का बाबू रुतवा दुकानदारों को फूड इंस्पेक्टर बताकर वसूली कर रहा है। लंबे समय से चल रहा यह खेल तब उजागर हुआ जब मामला कार्यालय पहुंचा। तब पता चला कि जो व्यक्ति वसूली करने आता है वह कोई इंस्पेक्टर नहीं विभाग का बाबू है। खाद्य सुरक्षा विभाग में सैंपलिंग से लेकर विभागीय कार्रवाई तक खेल चल रहा है। अधिकारियों के खेल से ज्यादा उनके कर्मचारी निकल चुके हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के एक बाबू का खेल अब विभाग के अधिकारियों तक पहुंच चुका है। बाबू शहर में इंस्पेक्टर बनकर निकल रहा है और ठेला-खोमचा और छोटी-मोटी दुकानें एवं मछली, मीट विक्रेताओं से वसूली कर रहा है। बाबू कार्रवाई का डर दिखाकर महीनेदारी वसूल करता है और न कोई रसीद देता है नहीं कोई...