गुमला, मई 13 -- भरनो। इंस्पेटर विनय कुमार ने मंगलवार को करंज थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में संधारित विभिन्न अभिलेखों, साफ-सफाई, कर्मियों की वर्दी सहित अनुशासन की जांच की। निरीक्षण के क्रम में थानेदार आशीष केसरी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इंस्पेक्टर ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर नियमित एंटी क्राइम वाहन जांच चलाने,अंधविश्वास और नशापान के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्देश भी दिया। मौके पर थाना प्रभारी आशीष केसरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...