लखनऊ, अक्टूबर 30 -- कैंट थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी साइबर क्राइम सेल व पुलिस लखनऊ, संवाददाता। कैंट इलाके में यातायात इंस्पेक्टर के एचडीएफसी बैंक खाते से जालसाजों ने कई बार में 99 हजार कैश पार कर दिया। एसएमएस आने पर पीड़ित को जानकारी हुई। इंस्पेक्टर ने खाता, फोन-पे बंद कराने के साथ ही साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के बभनी हेठार निवासी हरीराम यादव यातायात लाइन सदर में तैनात हैं। उनका रायबरेली रोड कालिंदी वन पार्क के पास वृंदावन योजना स्थित एचडीएफसी बैंक में बचत खाता है। हरीराम के मुताबिक उनका फोन-पे नहीं चल रहा था। जिसके चलते वह नौ अक्तूबर को बैंक गए थे। जहां बैंक कर्मियों ने दूसरी फोन-पे आई बनाकर चालू कर दी। साथ ही इंटरनेट बैंकिंग सेवा भी शुरू करा दी। उसी रात करीब आठ बजे उनके फोन पर रुपये ...