हरिद्वार, सितम्बर 2 -- जिले की पुलिस महकमे में सोमवार की देर रात बड़ा बदलाव देखने को मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने झबरेड़ा थाने के इंस्पेक्टर अजय सिंह और इकबालपुर चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। आदेश जारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि कार्रवाई की वजह को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। एसएसपी की इस सख्त कार्रवाई के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस महकमे में माना जा रहा है कि यह शुरुआत भर है। सूत्रों के मुताबिक, जिले के कई थाना और कोतवाली प्रभारी भी जल्द ही तबादले की जद में आ सकते हैं। 0

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...