आरा, नवम्बर 27 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नाकोत्तर गणित विभाग के छात्र आनंद कुमार का चयन इंस्पायर फेलोशिप के लिए किया गया है। आनंद का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से किया गया है। आनंद के चयनित होने पर घर-परिवार में खुशी का माहौल है। इंस्पायर फेलोशिप योजना के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आनंद को हर वर्ष चार लाख अस्सी हज़ार रुपये फेलोशिप के तौर पर दिए जाएंगे। यह फेलोशिप भारत सरकार नेट, जेआरएफ व एसआरएफ के छात्रों को प्रदान करती है। अब इसका लाभ आनंद को भी मिलेगा। आनंद बड़हरा प्रखंड के आलेखी टोला का रहने वाला है। आनंद के पिता तारकेश्वर प्रसाद फौज में थे, जो विगत वर्ष 2024 के अक्टूबर माह में श्रीनगर में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...