सहारनपुर, मार्च 13 -- सहारनपुर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत जिले के 69 छात्र छात्राओं का चयन किया गया है। जिले के विभिन्न विद्यालयों द्वारा विज्ञान शिक्षक के विशेष मार्गदर्शन में अपने-अपने इन्वेंशन यानी नवाचारों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया गया था। जिसमें बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के बीच नवाचार को बढ़ावा देने को लेकर विशेष रूप से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का संचालन किया जा रहा है। विभाग इनके नवाचारों का प्रोटोटाइप व मॉडल विकसित करने को लेकर सभी चयनित छात्र छात्राओं के खाते में 10000 रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है। उक्त राशि के माध्यम से ...