कटिहार, सितम्बर 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार के स्कूलों में विद्यार्थियों को नवाचार और विज्ञान की ओर प्रोत्साहित करने वाली इंस्पायर अवार्ड योजना के हालिया आंकड़े जिले के लिए निराशाजनक तस्वीर पेश कर रहे हैं। 38 जिलों की सूची में कटिहार का स्थान 32वां रहा है। जिले से मात्र 255 प्रस्ताव इस योजना के अंतर्गत पहुंचे, जबकि मुजफ्फरपुर से 6448 और वैशाली से 5759 प्रस्ताव भेजे गए। यह अंतर कटिहार की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। जिले के विद्यार्थियों के लिए यह स्थिति चिंता का कारण है। जहां अन्य जिलों में बच्चे प्रयोगात्मक शिक्षा और नई सोच के सहारे विज्ञान की राह पकड़ रहे हैं, वहीं कटिहार के बच्चे आज भी मूलभूत संसाधनों और मार्गदर्शन के अभाव से जूझ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रामीण विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, प्रयो...