देहरादून, सितम्बर 16 -- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। इसके लिए कक्षा 6 से 12 तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। एक स्कूल से पांच छात्रों के ही नामांकन लिए जाएंगे। कक्षा 11 व 12 से विज्ञान वर्ग के अधिकतम दो छात्र एक स्कूल से नामांकन कर पाएंगे। अभी तक राज्य से 24 हजार छात्र नामांकन करवा चुके हैं। एससीईआरटी की निदेशक बंदना गर्ब्याल और अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने सभी स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों से इंस्पायर अवार्ड के लिए नामांकन करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...