भदोही, नवम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता। इंस्ट्राग्राम पर आत्महत्या के प्रयास का स्टेटस अपलोड करते ही जिले की पुलिस हरकत में आई। संबंधित के आवास पर पहुंच कर युवक एवं उसके स्वजनों से पुलिस ने बात की। साथ ही जमकर फटकार लगाया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मंगलवार की रात में मेटा (इंस्टाग्राम) कंपनी की ओर से सूचना मिली। जिसमें एक युवक द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर "आत्महत्या करने की टैगलाइन के साथ वीडियो/स्टेटस अपलोड करने की बात कही गई थी। मामले की जानकारी के बाद ऊंज थाने के प्रभारी निरीक्षक एवं जवानों को मौके पर ही रात में भेजा गया। युवक के निवास स्थान पर पहुंचकर युवक तथा उसके परिजनों से पुलिस ने उसका कारण पूछा। दावा किया कि जांच में पाया गया कि उक्त वीडियो/स्टेटस में आत्महत्या का कोई प्रयास नहीं किया गया था। बल्कि युवक द्वारा...