मेरठ, जून 25 -- कंकरखेड़ा में खिर्वा रोड स्थित इंस्टीट्यूट आयुष ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल एजुकेशन के मालिक ने एक व्यक्ति पर तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने सीओ दौराला को जांच दी है। नकुल शर्मा निवासी अमौलिक एनक्लेव कंकरखेड़ा का खिर्वा रोड पर इंस्टीट्यूट आयुष ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल एजुकेशन नाम से संस्थान है। इसमें कई तरह के कोर्स का संचालन किया जाता है। बताया कि शामली का एक कथित नेता लगातार दबाव बनाकर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। बात ना मानने पर इंस्टीट्यूट बंद कराने की धमकी देता है। आए दिन इंस्टीट्यूट आते-जाते रास्ते में रोककर धमकी दी जाती है। बताया कि आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने सीओ दौराला को जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है। ----------------- इंस्टीट्यूट के 45 बच्चों का रिजल्ट भी अटका नकुल ने बत...