लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए युवती का नंबर लेकर दोस्ती की। इसके बाद उसे जंगल में बुलाया। युवती का आरोप है कि वहां युवक ने उससे रेप किया। यही नहीं, उसके पास मौजूद नगदी, जेवर लूट लिए। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार आरोपी मैलानी थाना क्षेत्र के युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर उससे संपर्क किया। 12 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे आरोपी ने उसे गोला बुलाया। आरोप है कि गोला पहुंचने पर आरोपी ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर गोला जंगल नहर के पास ले गया, जहां उसके साथ मारपीट की गई और जबरन संबंध बनाए गए। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके जेवरात, जिसमें जेवरी, तीन पेंडल की सोने की माला तथा 50 हजार रुपये नकद लूट लिए। साथ ही आ...