बस्ती, नवम्बर 29 -- बस्ती। सोनहा पुलिस ने धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। करमहिया टोला केवटिहिया निवासी विकास सोनी ने तहरीर देकर बताया है कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम व फेसबुक पर धर्म के नाम पर एक स्टोरी लगाई थी। आरोप है कि विपक्षियों ने स्टोरी हटाने के लिए दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर इसी थानाक्षेत्र के करमहिया टोला झलरिहवा निवासी इबरान और एहसान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...