कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। फर्जी आईडी से एक युवक इंस्टाग्राम पर युवती की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो डालकर बदनाम कर रहा है। घर वालों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकीप फोटो लगाकर आपत्तिजनक नाम से फर्जी आईडी बनाई। अब इसी आईडी से अश्लील वीडियो व फोटो भेजे जा रहे हैं। इतना ही नहीं अभद्र मैसेज भेजे जा रहे हैं। इससे वह पूरी तरह से परेशान हो गई है। युवती के शिक्षक पिता भी इससे आहत हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी राजेश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती का यह भी आरोप है कि जिस...