मैनपुरी, दिसम्बर 16 -- इंस्टाग्राम पर महिला का फोटो और मोबाइल नंबर डालकर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाना भोगांव और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोबाइल नंबर वायरल होने के बाद उसके पास अलग-अलग लोगों के कॉल आ रहे हैं जिससे उसकी व उसके परिवार की छवि धूमिल हुई है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर में बताया कि 8 दिसंबर को उसकी इंस्टाग्राम आईडी से फोटो निकालकर जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ के ग्राम महमूदपुर निवासी महिला ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अवैध रूप से स्टोरी लगाई। स्टोरी में पीड़िता और उसकी जेठानी के फोटो के साथ आपत्तिजनक और गलत कमेंट लिखे गए। आरोपी ने कमेंट में मोबाइल नंबर डालते हुए अभद्र टिप्पणी की, जिससे पोस्ट वायरल हो गई। पोस्ट के वायरल ह...