लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ। गोसाईंगंज कोतवाली में महिला ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना कर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बा निवासी पीड़िता के मुताबिक 14 जनवरी को उसके नाम से फर्जी आईडी बनाई गई। आरोपितों ने अभद्र पोस्ट करने के साथ महिला की निजी तस्वीरों की मांग की। परिचितों से फर्जी आईडी का पता चलने पर महिला ने अकाउंट ब्लॉक कराने के साथ ही गोसाईंगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...