बदायूं, जून 13 -- बदायूं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी के रहने वाले योगेंद्र सिंह ने अपने बेटे रितिक प्रताप सिंह की ओर से सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। तहरीर में बताया गया है कि रितिक बीफार्मा का छात्र है और मंगलवार का व्रत रखता है। 10 जून को उसने गाय को केला खिलाते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसे उसने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। इस पोस्ट पर गांव के ही अयान पुत्र दिलशाद अली ने आपत्तिजनक कमेंट किया। योगेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि इस प्रकार की टिप्पणी से न सिर्फ उनके बेटे की भावना आहत हुई, बल्कि पूरे हिंदू समाज के लिए यह आपत्तिजनक और भड़काऊ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...