गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- मोदीनगर। नगर की एक कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय किशोरी अपने इंस्टाग्राम दोस्त के साथ संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, किशोरी इंस्टाग्राम पर अजय नामक युवक से बात करती थी। उसकी नोएडा निवासी युवती से भी दोस्ती थी। उक्त युवती भी लापता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...