आगरा, अगस्त 4 -- श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट की ओर से चातुर्मासिक प्रवचनों का आयोजन किया जा रहा है। जैन स्थानक महावीर भवन, न्यू राजा की मंडी में तीन पूज्य मुनियों द्वारा ज्ञान की गंगा प्रवाहित की गयी। सोमवार को आयोजित धर्म सभा में गुरुदेव जय मुनिजी ने श्रावकों को इडली, इमरती, इमली की चटनी, इंस्टाग्राम का प्रयोग ना करने और खाने में जूठा न छोड़ने की शपथ दिलाई। आगम ज्ञान रत्नाकर, बहुश्रुत जय मुनि ने भगवान महावीर की करुणा के 22वें पड़ाव पर कहा कि उनकी करुणा राजाओं पर भी थी। उन्होंने ऐश्वर्य से परिपूर्ण राजाओं को भी अपनी प्रभावशाली वाणी से राज्य का मोह त्यागकर मोक्ष का मार्ग दिखाया। मुनिश्री ने कहा राज्य की आसक्ति के कारण जो चक्रवर्ती दीक्षा नहीं ले पाए, वे नरक में गए। यह आसक्ति जन्म-मरण के चक्र को बढ़ाती है। भगवान महावीर ने अपनी रचन...