लखनऊ, अप्रैल 20 -- लखनऊ। इटौंजा थाने में महिला ने इंस्टाग्राम आईडी पर उसकी फोटो वायरल किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपों की जांच पुलिस कर रही है। कस्बा निवासी पीड़िता के मुताबिक हरिओम चौरसिया ने उसकी फोटो और वीडियो वायरल की है। इस बात की जानकारी मिलने पर पीड़िता ने छानबीन की। पता चला कि महिला के नाम से फर्जी आईडी बना कर फोटो अपलोड की गई है। हरिओम ने महिला का मोबाइल नम्बर भी फोटो के साथ वायरल किया जा है। जिसके कारण अनजान नम्बरों से कॉल आ रही है। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...