हल्द्वानी, जून 22 -- हल्द्वानी। मुखानी फीडर में लगा इंसुलेटर बारिश के दौरान फटने से एक घंटे तक बिजली गुल हो गई। वहीं गौलापार क्षेत्र में लाइन पर पेड़ की टहनी गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिससे शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को सुबह सात बजे मुखानी फीडर में लगा इंसुलेटर फट गया। वहीं सुबह दस बजे गौलापार क्षेत्र में पेड़ की टहनी टूट कर बिजली लाइन में गिर गई। जिससे दानीबंगर और कालीचौड़ फीडर से जुड़े क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि टहनी हटाते ही आपूर्ति बहाल कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...